ब्लाक प्रमुख उपचुनाव का कार्यक्रम तयः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_461.html
जौनपुर।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) ने बताया कि राज्य निर्वाचन
आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना द्वारा जिले में रिक्त क्षेत्र पंचायत
प्रमुख पद पर उपचुनाव निम्नलिखित समय सारिणी के अनुसार कराये जाने के
निर्देश निर्गत किये गये थे। नामांकन की तिथि व समय 14 जुलाई (पूर्वान्ह 11
से अपरान्ह 3 बजे तक), नामांकन पत्रों की जांच की तिथि व समय 14 जुलाई
(अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि व
समय 15 जुलाई (11 से अपरान्ह 3 बजे तक), मतदान की तिथि व समय 16 जुलाई
(पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक), मतगणना की तिथि व समय 16 जुलाई
(अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक) तय हैं।। उपर्युक्त अवधि में दो
महत्वपूर्ण निर्वाचन भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के कराये जा रहे
हैं जिसमें भारत के राष्ट्रपति हेतु मतदान 17 जुलाई एवं मतगणना 20 जुलाई को
होनी है। उपराष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना 5 अगस्त को होनी
है। इसके अतिरिकत 11 से 28 जुलाई तक विधान मण्डल का बजट सत्र है। उक्त
वर्णित स्थित पर सम्यक विचारोपरान्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश
द्वारा आयोग द्वारा पूर्व निर्गत अधिसूचना को संशोधित करते हुये राज्य
निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना द्वारा निम्नलिखित समय सारिणी के
अनुसार प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद पर उपचुनाव सम्पन्न कराये जाने का निर्देश
निर्गत किया गया है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख बरसठी के रिक्त पद पर उपचुनाव
अब निम्नलिखित समय सारिणी के अनुसार कराये जायेंगे। नामांकन की तिथि व समय
11 अगस्त (पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक), नामांकन पत्रों की जांच की
तिथि व समय 11 अगस्त (अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी
वापस लेने की तिथि व समय 12 अगस्त (11 से अपरान्ह 3 बजे तक), मतदान की तिथि
व समय 13 अगस्त (पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक), मतगणना की तिथि व समय
13 अगस्त (अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक) तय है। राज्य निर्वाचन
आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना द्वारा निर्धारित समय सारिणी एवं तत्क्रम
में जनपद स्तर से निर्गत अनुसूची-1 द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को इस अंश
तक संशोधित समझा जाय।