अब दोहरे से हुई मौतों की जांच व परिजनों को मुआवजा के लिये उठी आवाज
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_773.html
जौनपुर।
जानलेवा पदार्थ दोहरे पर प्रतिबंध के बाद अब इससे होने वाली बीमारियों से
मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठने लगी है। इसी को लेकर
गुरूवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के
रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित
मांगों का पत्रक सौंपा। अधिवक्ताओं ने दोहरे के निर्माण व विक्रय पर पूर्ण
प्रतिबंध लगाने के साथ ही दोहरा खाने से पीड़ित परिवार को उपचार में मदद
करने एवं दोहरे से हुये कैंसर से हुई मौत पर मृतकों के परिजनों को
रोजी-रोटी की व्यवस्था हेतु मुआवजा देने की मांग किया है। इसी क्रम में
दोहरा खाने से हुई मौतों की न्यायिक जांच कराने व दण्डात्मक कार्यवाही की
मंाग दोहराते हुये प्रमुख दोहरा कारोबारी के कैंसर रोग से पीड़ित होने की
रिपोर्ट सौंपी गयी। साथ ही लोक सूचना के अनुसार अब तक दोहरा खाने से हुई
मौतों की जांच जिला प्रशासन को उपलब्ध कराते हुये बीते 9 जुलाई को मो.
फारूक नामक व्यक्ति के मौत की जांच कराने की मांग की गयी। इस आशय की
जानकारी देते हुये युवा समाजसेवी व दोहरा के खिलाफ चलाये गये अभियान के
अगुवा विकास तिवारी एडवोकेट ने बताया शिकायत करने वालों में अवनीश
चतुर्वेदी, राम प्रकाश यादव, आशीष शुक्ला, देवेश मौर्य, मिथिलेश उपाध्याय,
विनय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, अनिल सोनकर, रवि प्रकाश यादव, अरविन्द
मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता रहे।