विश्व हिन्दू महासंघ ने निकाली आतंकवाद की शवयात्रा

जौनपुर। जम्मू-कश्मीर में गत दिवस आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर किये गये हमले के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा आतंकवाद का शवयात्रा निकाला गया। जिलाध्यक्ष दिनेश मधुकर के नेतृत्व में शवयात्रा का पूरे नगर का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनन्द उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को चाहिये कि अब सेना को खुली छूट प्रदान कर दें जिससे आतंकवाद जड़ से खत्म हो सके। यह कार्य सिर्फ सेना ही कर सकती है। श्री उपाध्याय ने कहा कि जब आईएसआई को इराक नेस्तनाबूत कर सकता है तो भारत अपने यहां से क्यों नहीं कर सकता है। अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने शवयात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। इस अवसर पर नगरप्रभारी वीरेन्द्र पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष गौरव निगम, नगर मंत्री सुमित उपाध्याय, जिला मंत्री अभिषेक विश्वकर्मा, अखण्ड राजपूताना सेवा संघ के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, उपाध्यक्ष अर्पित सिंह, रिशू सिंह, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिला महामंत्री सौरभ सिंह, अमन प्रताप सिंह, आदर्श, राहुल सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 5719723669098362313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item