सिटी स्टेशन पर उचक्के सक्रिय
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_983.html
जौनपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर चोर, उचक्के, पाकेटमार इस समय सक्रिय हो गये हैं ये आये दिन किसी न किसी यात्री के साथ घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। वहीं आरपीएफ व जीआरपी के जवान केवल खानापूर्ति करते नजर आते हैं। पाकेटमार ने गुरूवार को एक यात्री का मोबाइल उस समय पार कर दिया जब वह वाराणसी जाने के लिये इन्दौर-पटना एक्सप्रेस टेªन का टिकट काउण्टर से ले रहा था। पीड़ित विनोद पाल निवासी विनायका कालोनी थाना भेलूपुर जिला वाराणसी है जो यहां अपने किसी परिचित से मिलकर वापस घर जा रहा था कि घटना का शिकार हो गया। सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात जवानों से शिकायत करने पर वहां से लाइन बाजार थाने भेज दिया गया जिसके बाद लाइन बाजार पुलिस ने भण्डारी रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे के थाना पुलिस के पास भेज दिया जहां जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज की गयी।