मतदाताओ के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान का एडीएम ने किया शुभारंभ
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_56.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने
निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावली में युवा
मतदाताओ के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ आज शिया कालेज के प्रांगण
में मुख्य अतिथि आर. पी. मिश्र ए. डी. एम. व उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका
प्रियदर्शनी, उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मतदाता पंजीकरण का ये अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
स्वागत
उद्बोधन शिया इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा अलमदार नजर ने किया। उपस्थित
युवा छात्र छात्राओ को वोटर बनने का फार्म वितरित किया गया। इस अवसर पर आर
पी मिश्र एडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा ये निर्वाचक नामावली
पुननिरीक्षण कार्य चलाया गया है जिसके अन्तर्गत नये मतदाता का पंजीकरण
होगा, विलुप्त मतदाता का नाम हटेगा तथा मतदाता के नाम मे त्रुटि का संशोधन
होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका
प्रियदर्शनी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का ये विशेष अभियान विशेष कर 18 से
21 वर्ष के युवा लोगो के लिए चलाया जा रहा है तथा उन सभी लोगो को जागरूक
करना है जो अभी वोटर नही है वे भी मतदाता सूची मे अपना नाम पंजीकृत कराये।
जिला विधालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने भी लोगो को वोटर बनने के लिए प्रेरित
किया। आभार मीना रिजवी कालेज
की प्रधानाचार्य तसनीम फातमा ने व्यक्त किया। इसके पूर्व सलमान फ्रेंड
ग्रुप के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वोटर बनने के लिए
युवाओ को प्रेरित किया। सलमान व जय सिंह ने गीत के माध्यम से भी जागरूक
किया। इस अवसर पर डिप्टी
कलेक्टर ज्योति मौर्या, डायट प्राचार्य एम. एस. कुशवाहा सहायक निर्वाचन
अधिकारी रमाकांत राम, रविन्द्र प्रताप यादव, लायन्स क्लब जौनपुर अध्यक्ष
रामकुमार साहू, हसन सईद, आदित्य नाथ त्रिपाठी, सईद आरिज, मोहम्मद अब्बास,
मो रजा, जाकिर वासती, शत्रुघन मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।
---