उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक रविवार को
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_565.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक वाराणसी मण्डल
अध्यक्ष संतसेवक सिंह की अध्यक्षता में 9 जुलाई , रविवार को 12
बजे दिन में तिलकधारी इण्टर कालेज के परिसर में आहूत की गयी है। संगठन के प्रान्तीय
उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि मण्डल की वार्षिक सदस्यता व मण्डल स्तर
पर ब्याप्त शिक्षकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखकर ही बैठक आयोजित की गयी
है। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक वाराणसी
परिक्षेत्र चेतनारायण सिंह भी प्रतिभाग करेंगे।
जिलाध्यक्ष
नरसिंह बहादुर सिंह ने जनपद के सभी सदस्यता अभियान में संलग्न प्रभारीयों
से आग्रह किया है कि विद्यालयों से प्राप्त सदस्यता शुल्क को दिनांक
8-7-2017 तक जिलामंत्री सुधाकर सिंह को अवश्य प्राप्त करा दें। जिससे उक्त
शुल्क मण्डलीय बैठक में प्राप्त करायी जा सके। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने
मण्डल स्तर व प्रदेश पदाधिकारियों से उक्त बैठक में निश्चित समय पर पहुंचने
का अनुरोध किया।

