जौनपुर के लाल ने नीट की परीक्षा में चैथा स्थान पाकर बढाया जनपद का गौरव

जौनपुर। जौनपुर के लाल ने नीट की परिक्षा में 614 अंक पाकर भारत में चौथा स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढाया है। नगर क्षेत्र के आलमखाँ में एक ऐसा भी परिवार है जिनके परिवार में विगत 5 पुस्तो  से  नगर के आलमखाँ मोहल्ले में डाक्टर हीरालाल केसरवानी का नाम तो सूना ही होगा आपने जिनके यहां दादा- परदादाओं के जमाने से डाक्टर की उपाधि लेकर जनसेवा में लगे रहने का कार्य कर रहे है और उनके पर पोते के पुत्र संजय केसरवानी के पुत्र स्पर्ष केरवानी ने नीट 2017 की परिक्षा में 614 अंक के साथ 1478 रैंक प्राप्त किया है।
इस केशरवानी परिवार में पहले चिकित्सक मुगलों के शासन में स्व. डा0 द्वारिका प्रसाद आयुर्वेद के एक अच्छे चिकित्सक थे और उसके बाद फिर हिन्दुस्तान में अग्रेजों हुकुमत में भी स्व0 डा0 हीरालाल केसरवानी ने चिकित्सक की उपाधि हासिल किया और जनता की सेवा में लग गये तब से लेकर आज तक केसरवानी परिवार ने अपनी हर पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दीक्षा देकर उस लायक बनाया कि वह डाक्टर बन सके और जनता की सेवा में तत्पर रहें। उन्ही के बाद  तीसरी पीढ़ी में स्व. डा0 प्यारेलाल ने भी अपना जीवन जन सेवा में गुजार दिया और अब चौथी पीढ़ी में उनके परिवार में डा. संजय, डा. प्रीति , डा. कृष्णानन्द केसरवानी, ह्रदय मोहन केशरवानी और अब फिर डा. संजय केसरवानी के पुत्र स्पर्श केसरवानी ने नीट 2017 की परिक्षा में 614 नम्बर पाकर 1478 रैंक में भारत में चैथा स्थान हासिल किया है उनके इस उपाधि से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और उनके शुभचिंतको का  बधाईयां देने का क्रम जारी है। स्पर्श के पिता संजय केसरवानी ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा जौनपुर के ही  रिज़वी लर्नस से हुई है।

Related

news 3582203092371104752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item