तीन दोहरा व्यापारियो ने अपना धंधा बंद करने का किया ऐलान, दो के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर। नगर क्षेत्र में दोहरा के नाम पर बिकने वाला मादक प्रदार्थ की उम्र कुछ ही दिन शेष बचा हुआ है। इसको बंद करने के लिए शुरू हुई सरकारी कवायद में अब तक तीन बड़े दोहरा कारोबारियों ने अपना पुश्तैनी धंधा बंद कर दिया है। दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी बचे दुकानदारो को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब देने की तारीख है आठ जुलाई। आज खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को दो दुकानदारो ने नोटिस का जवाब भी दिया है। विभाग नौ जुलाई से सभी दुकानो कारखानो की जांच शुरू करने की तैयारी कर रखी है।
जौनपुर नगर में काफी दिनो से दोहरा नामक मादक प्रदार्थ का प्रयोग लोग करते चले आ रहे है। डाक्टरो के अनुसार दोहरा खाने के कारण अब तक सैकड़ो लोग कैंसर जैसे विमारी से पीड़ित होकर आकाल मौत का शिकार हो चुके है। हजारो लोग इस जान लेवा विमारी से सघर्ष कर रहे है। दोहरा के कारण हो रही मौतो की खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम प्रमुखता से प्रकाशित करता चला आ रहा है। जिसका परिणाम है करीब एक वर्ष पूर्व एक दैनिक अखबार ने दोहरा से जुड़ी कई खबरे प्रकाशित किया था। उधर पत्रकार राजकुमार सिंह काफी समय से लोगो को दोहरा न खाने और उसके दुष्प्रभाव के लिए सचेत करते चले आ रहे है। इधर कुछ माह से समाजसेवी विकास तिवारी और पंकज सोनकर जनगरूकता अभियान चला रहे है। जिसके कारण सांसद केपी सिंह सीधे डीएम से मिलकर दोहरा पर प्रतिबंध लगाने को कहा था। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग  को आदेश दिया है। प्रशासन का शिकंजा कसता देख दोहरा के बड़े कारोबारियों में शामिल गणेश साहू ने अपना कारोबार बंद करने का हलफनामा खाद्य एवं सुरक्षा कार्यालय में दे दिया है। उधर कचेहरी के पास पुराना स्टेट बैंक के सामने एक दुकानदार अपने दुकान दुकान पर दोहरा बंद का बार्ड लगा दिया है। जिला अभिहित अधिकारी वी के मिश्रा ने आज शिराज ए हिन्द डाॅट काम को बताया कि अब तक हुई कार्यवाही में तीन दुकानदारो ने अपना व्यापार बंद करने का ऐलान किया है जिसमें से गणेश साहू नामक व्यापारी ने हलफनामा भी दे दिया है। दो लोग आज या कल तक हलफनामा दे देगें। दो दुकानदारो के खिलाफ मुकदमा किया गया है। दो दुकानदारो ने मेरे नोटिस का जवाब आज कार्यलय को दे दिया है। शेष दुकानदारो को जवाब देने के लिए आठ जुलाई तक समय दिया गया है। जवाब देने का समय बीतने के बाद सभी दुकानदारो की जांच किया जायेगा।

Related

news 1860392671743894958

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item