नगर विकास राज्यमंत्री के घर जाने वाली सड़क का हाल बेहाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय परिषद सदस्य का इस रास्ते पर है आशियाना
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_637.html
जौनपुर। सावधान अगर आप को नगर कोतवाली चौराहे से होकर विश्वविद्यालय जाना है या मोहम्मद हसन कालेज जाना है या ऊर्दू बाजार आप कत्तई मत जाइयेगा। अगर आप इस रास्ते पर जाते है तो आप भगवान भरोषे ही सुरक्षित यात्रा कर पायेगे। चांद मेडिकल से लेकर मोहम्मद हसन कालेज तक रहने वाले अपने घरो से निकलते समय अपनी सलामति के लिए इष्टदेव से दुवा मांग कर ही निकलते है। इस मार्ग की दुर्दशा से अब तो भाजपा नेता अपनी पार्टी को कोश रहे है। हैरत की बात यह कि करीब आठ माह से बद से बदत्तर हो चुकी यह सड़क नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव के घर को जाती है। इसी रास्ते पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पकंज जायसवाल का मकान भी है। इसके बाद भी जनता को अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।
तत्कालीन जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के आदेश पर नगर पालिका परिषद ने नगर के चांद मेडिकल से लेकर ऊर्दू बाजार स्थिति जलकल विभाग तक करीब दस फीट नीचे से सीवर लाईन बिछायी गयी। इस कार्य से पहले इस रास्ते आने जाने वाले व स्थानीय जनता बारिश के पहले से ही धूल फांकती रही । अब बारिश ने इस रोड का हाल तो सबसे बुरा कर दिया है। कच्ची मिट्टी के चलते पूरा सड़क किचड़युक्त हो गया है। आये दिन लोग फिसल गिर जा रहे है। मोहम्मद हसन डिग्री और इण्टर कालेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राएं प्रतिदिन गिरकर चुटहिल हो रहे है। सरस्वती बाल मंदिर में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं बा मुश्किल पढ़ाई करने के लिए स्कूल जा रहे है। स्थानीय जनता किसी तरह से घर से निकलकर अपना कामकाज निपटा रही है। हालत इतने खराब हो गये है कि इस रोड के व्यापारियो का व्यापार 80 प्रतिशत समाप्त हो गया है। ऊर्दू बाजार निवासी व भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पकंज जायसवाल से शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने बात किया कि आप खुद कैसे घर निकल रहे है उन्होने जवाब दिया कि मै पैदल ही निकल रहा हूं। बातचीत में उनका दर्द छलक उठा। उन्होने बताया कि मै खुद इस विकराल समस्या को लेकर नगर विकस राज्यमंत्री गिरीश यादव से मिला तो उन्होने आश्वासन दिया कि बरसात से पहले सड़क बन जायेगी। लेकिन आज तक नही बना। उसके बाद तत्तकालीन जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह मिलकर अवगत कराया। डीएम ने तत्काल पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी से बात किया तो उन्होने बताया कि वेगैर मेरे परमिशन के सीवर लाईन के लिए सड़क खोदा गया है। इसके मद के लिए पैसा नही है। डीएम ने इसके बाद भी किसी अन्य मद से सड़क बनाने का आदेश दिया था। इसी बीच उनका तबादला हो गया। उसके बाद वर्तमान डीएम सर्वज्ञराम से दो मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। पकंज ने कहा कि मैने जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय से भी कहा कि इस सड़क को बनवाने के लिए अधिकारियो से बात करे यदि जल्द ही सड़क नही बनती है तो मै अपनी ही सरकार के खिलाफ जनता के हित के लिए धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इतना ही नही गुणवक्ता की कमी के कारण बिछाई गयी सीवर लाईन का दो चेम्बर बैठ गया है।
तत्कालीन जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के आदेश पर नगर पालिका परिषद ने नगर के चांद मेडिकल से लेकर ऊर्दू बाजार स्थिति जलकल विभाग तक करीब दस फीट नीचे से सीवर लाईन बिछायी गयी। इस कार्य से पहले इस रास्ते आने जाने वाले व स्थानीय जनता बारिश के पहले से ही धूल फांकती रही । अब बारिश ने इस रोड का हाल तो सबसे बुरा कर दिया है। कच्ची मिट्टी के चलते पूरा सड़क किचड़युक्त हो गया है। आये दिन लोग फिसल गिर जा रहे है। मोहम्मद हसन डिग्री और इण्टर कालेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राएं प्रतिदिन गिरकर चुटहिल हो रहे है। सरस्वती बाल मंदिर में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं बा मुश्किल पढ़ाई करने के लिए स्कूल जा रहे है। स्थानीय जनता किसी तरह से घर से निकलकर अपना कामकाज निपटा रही है। हालत इतने खराब हो गये है कि इस रोड के व्यापारियो का व्यापार 80 प्रतिशत समाप्त हो गया है। ऊर्दू बाजार निवासी व भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पकंज जायसवाल से शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने बात किया कि आप खुद कैसे घर निकल रहे है उन्होने जवाब दिया कि मै पैदल ही निकल रहा हूं। बातचीत में उनका दर्द छलक उठा। उन्होने बताया कि मै खुद इस विकराल समस्या को लेकर नगर विकस राज्यमंत्री गिरीश यादव से मिला तो उन्होने आश्वासन दिया कि बरसात से पहले सड़क बन जायेगी। लेकिन आज तक नही बना। उसके बाद तत्तकालीन जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह मिलकर अवगत कराया। डीएम ने तत्काल पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी से बात किया तो उन्होने बताया कि वेगैर मेरे परमिशन के सीवर लाईन के लिए सड़क खोदा गया है। इसके मद के लिए पैसा नही है। डीएम ने इसके बाद भी किसी अन्य मद से सड़क बनाने का आदेश दिया था। इसी बीच उनका तबादला हो गया। उसके बाद वर्तमान डीएम सर्वज्ञराम से दो मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। पकंज ने कहा कि मैने जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय से भी कहा कि इस सड़क को बनवाने के लिए अधिकारियो से बात करे यदि जल्द ही सड़क नही बनती है तो मै अपनी ही सरकार के खिलाफ जनता के हित के लिए धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इतना ही नही गुणवक्ता की कमी के कारण बिछाई गयी सीवर लाईन का दो चेम्बर बैठ गया है।

