अब करिये दोहरा के अंतिम संस्कार की तैयारी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_642.html
जौनपुर। दोहरा के खिलाफ चलाया गया शिराज ए हिन्द डाॅट काम का अभियान सफलता के आखिरी पायदान पर पहुंच गया है। बुधवार की देर शाम आये दोहरा सेम्पल रिपोर्ट के बाद सभी दोहरा कारोबारियों का लाईसंेस खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा निरस्त कर दिया। अपनी गिरफ्त में लेकर कैंसर जैसे लाइलाज विमारी चपेट में भेजने वाले अब इस मौत के सामान को पूरी तरह से कब्र में दफनाने के लिए डीएम ने सीएमओ के नेतृत्व में एक टीम गठित करके एक रिपोर्ट तैयार करके मुख्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त लखनऊ भेजने का कार्य किया जायेगा।
दोहरा पर पाबंदी लगने से जौनपुर के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। यहां तक दोहरा खाने के शौकिन भी अपनी सहमति जताते हुए कहा कि चलिए इसी बहाने मेरी दोहरा खाने की आदत छुट जायेगा। उधर कुछ लोग इतना खुश हो गये है कि तरह तरह फोटो और कार्ड बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। एक व्यक्ति ने दोहरा की अंतिम संस्कार और तेरही तक का कार्ड छापकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट को खुब लाईक मिल रहा है।
दोहरा पर पाबंदी लगने से जौनपुर के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। यहां तक दोहरा खाने के शौकिन भी अपनी सहमति जताते हुए कहा कि चलिए इसी बहाने मेरी दोहरा खाने की आदत छुट जायेगा। उधर कुछ लोग इतना खुश हो गये है कि तरह तरह फोटो और कार्ड बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। एक व्यक्ति ने दोहरा की अंतिम संस्कार और तेरही तक का कार्ड छापकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट को खुब लाईक मिल रहा है।