संजय ने लिया ईओ जफराबाद का चार्ज
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_962.html
जौनपुर।एक माह से रिक्त चल रहे नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी के पद पर जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत मड़ियाहॅू के अधिशासी अधिकारी डा0 संजय कुमार को जफराबाद का प्रभारी ईओ नियुक्त किया गया है। डा0 संजय ने बुधवार को नगर पंचायत जफराबाद के ईओ पद पर कार्यभार ग्रहण किया और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व मौजूद सभासदों से परिचय प्राप्त किया। यहां पर तैनात रहे ई0ओ0 धर्मराज राम का स्थानान्तरण गैर जनपद हो जाने के कारण लगभग एक माह से अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। इस मौके पर लिपिक राजमन, कर्मचारी वेद प्रकाश, सभासद व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।