सेवा क्षेत्र में लगी संस्थाओं की सूची दें
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_301.html
जौनपुर। समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने में सबसे बड़ी भूमिका समाजसेवी संस्थाओ की होती है। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने जिला कार्यालय पर आयोजित सेवा सहयोगी संगम कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही । जिलाध्यक्ष ने बताया की सेवा क्षेत्र में लगी हुई संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से समाज की सेवा कर रहे लोगो की सूची बनाकर जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराये । दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के अंतर्गत आगामी 12 सितम्बर को शिवम् अतिथि गृह में एक जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । जिसमें दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय की विचारधारा से इन संस्थाओ एवं व्यक्तिगत रूप से कार्य कर रहे लोगो को जोड़ा जायेगा । जिला महामंत्री डा0 अजय कुमार सिंह ने कहा की जिस तरह से दीन दयाल ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के उत्थान एवं गरीबी को समाप्त करने में लगा दिया । जिला संयोजक विनय , रामसिंह मौर्या, संदीप तिवारी,अभय राय,विमल कुमार सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा,रामप्रकाश सिंह,रोहित सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।