शराब सहित तीन को पुलिस ने दबोचा
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_678.html
जौनपुर। जिले की मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस द्वारा अवैध शराब संग एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सिगरामऊ और बदलापुर पुलिस ने एक- एक वांछित अभियुक्त को दबोचने में सफलता पायी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर मुंगराबादशापहपुर चैकी प्रभारी सतहरिया द्वारा बुधवार को रमाकान्त पुत्र राम निहोर गौतम निवासी जयपालपुर थाना मुंगराबादशाहपुर को एक बोरी में रखी 46 शीशी अवैध देशी शराब संग जयपालपुर से गिरफ्तार किया गया, शराब की शीशीयों पर डाल्फीन ब्राण्ड मेड इन अरुणाचल प्रदेश प्रिन्ट है । आरोपी का चालान सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया । इसी प्रकार थाना बदलापुर पुलिस द्वारा द्वारा एक वांछित शहनवाज पुत्र अकबर निवासी पुरा बलई थाना बदलापुर को आज खजुरन मोड से उपनिरीक्षक राम नरेश सोनकर द्वारा गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया । इसी तरह थाना सिगरामऊ पुलिस द्वारा एक वांछित नन्हें यादव पुत्र लाल बहादुर यादव को आज सुबह हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया ।