बरसात से खेत लबालब, टपकने लगीं छतें

जौनपुर। कई दिनों से रुक रुक हो रही बारिश से जिले में तमाम स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कच्चे मकानों की कौन कहे, पक्के मकानों की भी छतों से पानी टपकने लगा है। बारिश न रुकने से आमजनमानस परेशान है। फसलों की बुआई पिछड़ने से किसानों के माथे पर बल पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पहले मानसूनी बारिश नहीं हुई। कुछ क्षेत्रों में बारिश पर अधिकांश स्थानों पर ऐसा नहीं हुआ। फिर भी कुछ जगहों पर लोगों ने फसलों की बुआई कर दी। जबकि कई क्षेत्र के किसानों ने पर्याप्त नमी के इंतजार में बुआई नहीं की थी। इधर जब से बारिश शुरू हुई। किसानों को फसल की बुआई के लिए समय नहीं मिल रहा है। रिमझिम बारिश से खेतों में हद से अधिक नमी हट नहीं पा रही है। इससे खरीफ फसलों की बुआई में देरी होती जा रही है। कृषि विभाग और बाजार में महंगे दाम पर खरीदारी करने के बाद भी उस बीज की बुआई का अवसर नहीं मिल रहा है। बारिश से किसानों को दोहरी मार पड़ रही है। एक तो वह समय से फसलों की बुआई नहीं कर पा रहा है। दूसरी ओर गांव देहात में बने कच्चे घरों से जगह जगह पानी टपक रहा है। इसकी मरम्मत का समय नहीं मिल पा रहा है। जगह जगह छोटे छोटे नाले उफान पर हैं। जलभराव की स्थिति भी बन रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में  जलभराव लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। जलभराव को लेकर प्रशासन अब तक इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं किया गया है। जिला मुख्यालय पर कई स्थान बारिश में पानी भर जाता है और आवागमन घण्टों बाधित हो जाता है।

Related

news 3485519080408457408

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item