मूसलाधार बारिश से सड़को पर हिलोरे मारने लगा पानी

जौनपुर। दो दिन उमस और गर्मी से परेशान लोगों को रविवार को उस समय राहत मिली जब रविवार को दोपहर बाद मूसलाधार वर्षा होने लगी। इससे खेत खलिहाल जलमग्न हो गया और सड़क तथा गलियों में पानी हिलारें मारने लगा। खेतों में पानी भरने के कारण हाल में बोई गई मक्का पर संकट पैदा हो गया है। इस तेज वर्षा से धान की रोपाई को गति मिलेगा और किसान रोपाई में पहले से लगे हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की हालत खराब है। अनेक स्थानों पर जल जमाव से भारी मुसीबत पैदा हो रही है। नालों की सफाई को लेकर नगर पालिका की लापरवाही शहरियों पर भारी पड़ने लगी है। हल्की बारिश में ही नाले ओवरफ्लो करने से सड़कों पर जलभराव हो जा रहा है। शनिवार शाम को हुई बारिश में सड़कें तालाब बन गई। राहगीरों को डेढ़ घंटे तक पानी से जूझना पड़ा। पानी के साथ बारह निकली सड़क पर जमा हो गई। कीचड़ व गंदगी ने लोगों को देर रात तक परेशान किया। बारिश ने शहरियों को मुश्किल में डाल दिया। सड़क से लेकर सरकारी कार्यालयों में जलभराव हो गया। मुख्य सड़कों एवं गलियों में  पानी से गुजरने वाले लोग नपा प्रशासन को कोसते रहे। बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जा रहा है। ऐसा नाला की सफाई न होने से हो रहा है। सड़क पर पानी भरने से हम लोगों को गंदगी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन को नालों की तत्काल सफाई करानी चाहिए। ज्ञात हो कि शनिवार पूरे दिन धूप संग बदली छाई रही। इससे उमस के कारण लोग बेहाल हो गए। पसीना-पसीना लोगों को कूलर में भी राहत नहीं मिली। लगातार बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत के बाद सुबह से ही उमस ने छकाया। आसमान में बार-बार काले बादल आते-जाते रहे। एक-दो बार बूंदाबांदी के हालात बने लेकिन पानी बरसा नहीं। इसके बाद मौसम लगातार रुख बदलता रहा। दोपहर में उमस के कारण आम से लेकर खास तक परेशानी में रहा। शाम ढलने के बाद भी गर्मी कम नहीं हुई। लोग बारिश को लेकर टकटकी लगाए रहे।

Related

news 7018215713066395125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item