घर में घुसकर बदमाशों ने लूटा हजारो के गहने
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_691.html
केराकत (जौनपुर ) थाना के अंतर्गत ग्राम सेनापुर में बदमाशों ने 30 हजार रूपये के
जेवर पांच हजार रूपये नगद तथा मोबाइल छीनकर फरार हो गए।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनाथ राम ग्राम सेनापुर केराकत जौनपुर की 27 वर्षीय बहू किरन देवी अपने घर में सो रही थी 2:00 बजे रात में तीन चोर घुसे किरन के साथ छीना-झपटी करने लगे तथा मुंह दबाकर कानों के झुमके वह अन्य गहने छीन कर भागने में सफल रहे छीनाझपटी में किरन के कान में चोट आ गई और खून बहने लगा किरन बिल्कुल घबरा गई उसके मुंह से आवाज निकल नहीं पा रही थी किसी तरह से उसने अपने सास-ससुर वह घर के अन्य सदस्यों को जगाया लोगों ने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस मौके पर पहुंच गई सारी जानकारी ली थाने में भी खबर दी गई है । यह वारदात सेनापुर गांव में लगभग 3 साल से चली आ रही है लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसी रात पास के गांव दाऊदपुर में भी कन्हैया राम की पत्नी का मंगलसूत्र छीन कर चोरों ने भाग लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनाथ राम ग्राम सेनापुर केराकत जौनपुर की 27 वर्षीय बहू किरन देवी अपने घर में सो रही थी 2:00 बजे रात में तीन चोर घुसे किरन के साथ छीना-झपटी करने लगे तथा मुंह दबाकर कानों के झुमके वह अन्य गहने छीन कर भागने में सफल रहे छीनाझपटी में किरन के कान में चोट आ गई और खून बहने लगा किरन बिल्कुल घबरा गई उसके मुंह से आवाज निकल नहीं पा रही थी किसी तरह से उसने अपने सास-ससुर वह घर के अन्य सदस्यों को जगाया लोगों ने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस मौके पर पहुंच गई सारी जानकारी ली थाने में भी खबर दी गई है । यह वारदात सेनापुर गांव में लगभग 3 साल से चली आ रही है लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसी रात पास के गांव दाऊदपुर में भी कन्हैया राम की पत्नी का मंगलसूत्र छीन कर चोरों ने भाग लिया ।

