रीता बहुगुणा जोशी वितरित करेंगी यूनिफार्म और पुस्तक
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_131.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मंत्री महिला कल्याण, परिवार
कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ.प्र. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी
07 जुलाई को 6 बजे लखनऊ से स्टाफकार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे
निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेंगीं। निरीक्षण भवन से 10:15 बजे चलकर सलोनी
महिमापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण से सम्बन्धित गोष्ठी मे
प्रतिभाग करेंगी। समय 11:30 बजे प्राथमिक विद्यालय सलोनी महिमापुर में
स्कूल चलो अभिान के तहत यूनिफार्म एवं पाठ्य पुस्तको का वितरण तथा स्कूल
चलों अभियान के रथों को प्रस्थान करेंगी। वहां से 12:30 बजे प्रस्थान कर
निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेंगीं। अपरान्ह 1 बजे बाबतपुर वाराणसी एयरपोर्ट
के लिए प्रस्थान करेगी।

