गलत अकड़ा देने पर भड़के डीएम
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_693.html
जौनपुर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता
में शतप्रतिशत बालक/बालिकाओं के नामांकन कराये जाने एवं स्कूल चलो अभियान
के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार
6-14 वर्ष के बच्चों को जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से सम्पर्क कर खण्ड
शिक्षा अधिकारियो को 15 जुलाई तक शतप्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया।
जिले में हाउसहोल्ड सर्वे में मात्र 58 दिब्यांग बच्चों की जानकारी दिये
जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा सभी ख्रण्ड शिक्षा
अधिकारियों को 10 प्रतिशत जॉच करने एवं 90 प्रतिशत अध्यापको द्वारा कराये
जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी विकासखण्ड स्तर पर तथा
जिले स्तर पर कमेटी बनाकर आकस्मिक जॉच करायी जायेगी। सभी तहसील
मुख्यालय के विकासखण्डों से शिक्षा रथ को रवाना किया जायेगा जो सभी
विकासखण्डों एवं ग्रामसभाओं के विद्यालयों से गुजरेगा तथा गोष्ठी आदि करायी
जायेगी जिसकी फोटोग्राफी आदि कराकर उपलब्ध करायी जायेगी। सभी विद्यालयो के
अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए एप का प्रयोग किया जायेगा
जिसमें अध्यापकों को एक दिन पूर्व से लेकर प्रातः 7 :30 बजे तक अवकाश के लिए
मोबाइल से सूचना देना आवश्यक है। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर प्रतिदिन
सूचना एकत्र की जायेगी जिसे जिलाधिकारी के समक्ष 9 बजे तक प्रस्तुत किया
जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डो से कुल 210
विद्यालयों का चयन किया जायेगा जिसे जिलाधिकारी सहित जिले के अधिकारियों
द्वारा गोद लिया जायेगा। सभी प्राथमिक विद्यालयों में सफाई कर्मी सफाई करने
के बाद ही ग्रामसभा में सफाई करेगे। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा
अधिकारियों को सचेत किया कि अध्यापकों की उपस्थिति एवं बच्चों के पढ़ाने के
कार्य में किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस
अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, डीडीओ दयाराम, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रभूषण
वर्मा ,डीआईओएस भास्कर मिश्र, बीएसए विनय कुमार, डायट प्राचार्य एमएस
कुशवाहा, डूडा अधिकारी एम पी सिंह, सहा0 श्रमायुक्त बीएन दूबे, अल्पसंख्यक
कल्याण अधिकारी एसएन सिंह सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
