साइकिल ट्रैक तोड़ने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_695.html
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष नवनीत यादव बिट्टू ने योगी सरकार द्वारा साइकिल ट्रैक तोड़े जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। तिलकधारी महाविद्यालय के उत्तरी गेट पर चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर साइकिल ट्रैक तोड़ने की घोषणा किया। यह ट्रैक मजदूर किसान, छात्र, नवजवान व आम जनमानस का है। जहां एक तरफ दुनिया पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयासरत है। वहीं योगी सरकार द्वेष की भावना से काम कर रही है। सपा के प्रदेश सचिव राजन यादव तथा अमित यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकानर बनी है । पक्षपात कर रही है। प्रदीप यादव, अमित यादव,रवि, विकास यादव, सत्यजीत, तहलका सिंह, अनिल, दीपक कृष्णन, राजन, विमलेश मौर्य, ओम प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।

