अनियत्रित डम्फर ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, एक दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_719.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गोसाईुर गांव के पास बीती रात सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की जीप में एक डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये है। सभी का इलाज खुटहन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया गया। हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात खुटहन थाना के एसआई मुरलीधर दुबे, कास्टेबल विनोद यादव , रविशंकर संग्दिध अपराधियों की तलास के लिए सरकारी जीप लेकर गश्त पर निकले थे। ये लोग अपना वाहन गोसाईपुर गांव के पास खड़ी करके बैठे हुए थे। विपरित दिशा से आये डम्फर ने पुलिस के वाहन में टक्कर मारते हुए पलट गयी। इस घटना में तीनो लोग घायल हो गये। उधर डम्फर चालक भाग निकला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनो को खुटहन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये। डाक्टरो ने तीनो लोगो का इलाज करके छुट्टी दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात खुटहन थाना के एसआई मुरलीधर दुबे, कास्टेबल विनोद यादव , रविशंकर संग्दिध अपराधियों की तलास के लिए सरकारी जीप लेकर गश्त पर निकले थे। ये लोग अपना वाहन गोसाईपुर गांव के पास खड़ी करके बैठे हुए थे। विपरित दिशा से आये डम्फर ने पुलिस के वाहन में टक्कर मारते हुए पलट गयी। इस घटना में तीनो लोग घायल हो गये। उधर डम्फर चालक भाग निकला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनो को खुटहन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये। डाक्टरो ने तीनो लोगो का इलाज करके छुट्टी दे दिया।

