जौनपुर। इण्डियन साकर फुटबाल लीग मैच इसी महीने होने जा रहा है। इस मैच में 17 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिला फुटबाल संघ के सचिव शम्भूनाथ शर्मा ने जिले सभी खिलाड़ियों व कालेज के गेम टीचरो से अनुरोध किया है। इस मैच में हिस्सा ले अधिक जानकारी के लिए 983968881 पर सम्पर्क कर सकते है।