कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाली गयी किशोरी का शव, भेजा गया पीएम के लिए
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_630.html
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के करतिहा गांव के निवासी मेंहदी हसन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि मैं रोजी रोटी के चक्कर में अपनी 14 वर्षीय पुत्री सिमरन को बड़े भाई विस्मिल्ला के पास सौंप मुम्बई चला गया। 12 सितम्बर 2016 को भाई ने फोन पर बताया कि सिमरन की सर्प काटने से मौत हो गयी। मेरे घर आने से पहले शव को दफना दिया गया। घर पहुँचा तो कुछ दिन बाद पता चला कि मेरी पुत्री सिमरन की हत्या कर शव फाँसी पर लटका दिया गया था इतना ही नही पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म भी किया जाता रहा। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी विस्मिल्ला व उनके पुत्र सोनू, जावेद उर्फ राजा, रिन्की एवं हीना के खिलाफ धारा 302,376 एवं 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय ने शव निकाल कर परीक्षण का आदेश दिया। दोपहर बाद पहुँचे सीटी मजिस्ट्रेट बक्शा थाने की फोर्स के बीच खुदाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।

