कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाली गयी किशोरी का शव, भेजा गया पीएम के लिए

 जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के करतिहा गांव में दस पूर्व कब्रिस्तान दफ्न की गयी एक किशोरी को शव को सिटी मजिस्टेªट की निगरानी में कब्र से खोदकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने यह कार्यवाही कोर्ट के आदेश पर की है। इस मामले में दो महिलाओ समेत पांच लोगो के खिलाफ हत्या रेप और साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के करतिहा गांव के निवासी मेंहदी हसन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि मैं रोजी रोटी के चक्कर में अपनी 14 वर्षीय पुत्री सिमरन को बड़े भाई विस्मिल्ला के पास सौंप मुम्बई  चला गया। 12 सितम्बर 2016 को भाई ने फोन पर बताया कि सिमरन की सर्प काटने से मौत हो गयी। मेरे घर आने से पहले शव को दफना दिया गया। घर पहुँचा तो कुछ दिन बाद पता चला कि मेरी पुत्री सिमरन की हत्या कर शव फाँसी पर लटका दिया गया था इतना ही नही पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म भी किया जाता रहा। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी विस्मिल्ला व उनके पुत्र सोनू, जावेद उर्फ राजा,  रिन्की एवं हीना के खिलाफ धारा 302,376 एवं 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय ने शव निकाल कर परीक्षण का आदेश दिया। दोपहर बाद पहुँचे सीटी मजिस्ट्रेट बक्शा थाने की फोर्स के बीच खुदाई कर शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।

Related

news 3003311428033665157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item