घायलों से मिले अद (एस) अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_721.html
मिर्जापुर। अपना दल (एस) पार्टी द्वारा वाराणसी के रोहनियां विधानसभा के जगतपुर मैदान में आयोजित 2 जुलाई जन स्वाभिमान रैली में जाते समय राजगढ़ ब्लाक के ग्राम सभा नीबिया के कार्यकर्ता राम अवध, अजीत सिंह, पबिन्दर, सत्यपाल सिंह की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने घर जाकर घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया और उपचार के लिए सहायता राशि प्रदान किया।
इस मौके पर रमाकांत पटेल, अवधेश पटेल, सुजीत पटेल, अनील कुमार सिंह, गिरीश चन्द्र, रमेश नेता, उदय पटेल, राजदीप, रविशंकर, जयप्रकाश सिंह उपस्थित रहें।
इस मौके पर रमाकांत पटेल, अवधेश पटेल, सुजीत पटेल, अनील कुमार सिंह, गिरीश चन्द्र, रमेश नेता, उदय पटेल, राजदीप, रविशंकर, जयप्रकाश सिंह उपस्थित रहें।

