ज्यादा कीमत पर खाद खरीदने की विवशता
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_743.html
जौनपुर। जिले के कई विकास खण्डों में इस समय सहकारी समितियों पर उर्वरकों का अभाव बना हुआ है और किसान सरकार को कोसते हुए मंगही कीमत पर खाद खरीद रहे है। सिरकोनी विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में किसान खरीफ के फसल हेतु खाद के लिए परेशान है। उनका कहना है कि धान की रोपाई का समय आते ही जोर-शोर के शासन प्रशासन के प्रतिनिधि सस्ते दर पर खाद उपलब्ध कराने की घोषणा करते है किन्तु जब किसान को खाद की आवश्यकता है तब शासन प्रशासन द्वारा किया गया वादा पूरा नहीं किया जा रहा है । आलम यह है कि सहकारी समितियों से सस्ते दर पर खाद न मिल पाने के कारण क्षेत्रीय किसानों को परेशान होकर बाजार से मंहगे दामों पर खाद को खरीदना पड़ रहा है।

