चोर महिला से जेवर छीन कर चम्पत

 जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेनापुर में चोरों ने 30 हजार के जेवर 5 हजार नगद तथा मोबाइल छीनकर फरार हो गए।।                            
 बताते हैं कि  देवनाथ राम ग्राम सेनापुर केराकत जौनपुर की 27 वर्षीय बहू किरन देवी अपने घर में सो रही थी । कल रात में तीन चोर  घर में घुसे  तथा किरन के साथ छीना-झपटी करने लगे तथा मुंह दबाकर कानों के झुमके वह अन्य गहने छीन कर भागने में सफल रहे छीनाझपटी में किरन के कान में चोट आ गई और खून बहने लगा । वह घबरा गई  मुंह से आवाज निकल नहीं पा रही थी किसी तरह से उसने अपने सास-ससुर वह घर के अन्य सदस्यों को जगाया लोगों ने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस मौके पर पहुंच गई सारी जानकारी ली थाने में भी खबर दी गई है ।  यह वारदात सेनापुर गांव में लगभग 3 साल से चली आ रही है लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।  इसी रात पास के गांव दाऊदपुर में भी कन्हैया राम की पत्नी का मंगलसूत्र छीन कर चोर भाग गये।

Related

news 3409086937269417706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item