प्रदर्शनी मेला में कृषि संबंधित दी गयी जानकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देशानुसार जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड करजांकला में डिप्टी कलेक्टर/खण्ड विकास अधिकारी ज्योति मौर्या एवं यूबीआई के वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता सीवी मिश्रा ने दूसरे दिन प्रदर्शनी मेला का शुभारम्भ पं. दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्य अतिथि सीवी मिश्र ने प. दीनदयाल के बारे में विस्तार से बताया। बैंक द्वारा चलायी जा रही जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसकी वैधता 5 वर्षो तक होती है। कृषि विभाग के रमेश चन्द्र यादव ने लोगों को कृषि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैविक खाद के प्रयोग से कम लागत में अधिकतम उपज की जा सकती है। जैविक खाद से उगायी गयी फसल पोषक तत्वों से भरी होती है। कौशल विकास मिशन के केके त्रिपाठी ने कहा कि कौशल विकास बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। कौशल विकास के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगारपरक बनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ डा. महेन्द्र पाल, राकेश रोशन, धर्मेन्द्र राय, विनोद सहाय, नागेन्द्र कुमार यादव, नीतू साह, एडीओआइएसबी रामप्रकाश, केके यादव, अवनीश यादव अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन तकनीकी सहायक रमेश चन्द्र यादव ने किया।

Related

news 6980648553595134814

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item