रिमझिम बारिश से आशियाना ढहा, हजारों का नुकसान
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_917.html
जौनपुर।
बीते दो दिनों से हो रही बारिश से जहां एक ओर लोग गर्मी से राहत महसूस कर
रहे हैं, वहीं जगल-जगह जलजमाव के साथ ही कच्चे मकानों का गिरना भी शुरू हो
गया है। इस हादसे में जनहानि के साथ आर्थिक क्षति भी होने लगी है। कुल
मिलाकर देखा गया कि बारिश से कहीं खुशी तो कहीं गम है।
जलालपुर
संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव निवासी
चन्द्रभान शर्मा का पुश्तैनी मकान बारिश से पूरी तरह ढह गया। ऐसे में पूरा
परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। कच्चे मकान के अलावा उनके पास
और घर नहीं है। घर गिरते समय उनके कुछ कीमती सामान उसके अंदर दब गये जो
किसी तरह से निकाल पाये। वहीं कुछ खाने-पीने के सामान भी हैं जो पूरी तरह
ध्वस्त हो गये हैं। हास्यास्पद बात यहां यह है कि समाचार लिखे जाने तक न
ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और न ही प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में हल्का
लेखपाल ही।

