रिमझिम बारिश से आशियाना ढहा, हजारों का नुकसान

जौनपुर। बीते दो दिनों से हो रही बारिश से जहां एक ओर लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं जगल-जगह जलजमाव के साथ ही कच्चे मकानों का गिरना भी शुरू हो गया है। इस हादसे में जनहानि के साथ आर्थिक क्षति भी होने लगी है। कुल मिलाकर देखा गया कि बारिश से कहीं खुशी तो कहीं गम है।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव निवासी चन्द्रभान शर्मा का पुश्तैनी मकान बारिश से पूरी तरह ढह गया। ऐसे में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। कच्चे मकान के अलावा उनके पास और घर नहीं है। घर गिरते समय उनके कुछ कीमती सामान उसके अंदर दब गये जो किसी तरह से निकाल पाये। वहीं कुछ खाने-पीने के सामान भी हैं जो पूरी तरह ध्वस्त हो गये हैं। हास्यास्पद बात यहां यह है कि समाचार लिखे जाने तक न ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और न ही प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में हल्का लेखपाल ही।

Related

news 66813415865255707

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item