सत्यजीत यादव ने दिया छात्र सभा जिला सचिव पद से इस्तीफा
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_750.html
जौनपुर। 2012 के लोकसभा चुनाव से समाजवादी राजनीति मे उतरे 20 वर्षीय सत्यजीत यादव मिंटू ने आज छात्र सभा जिला सचिव पद से इस्तीफा दे दिया । इस संबंध मे इस्तीफा देने का कारण पूछा गया तो उन्होने कहा कि एक छोटी सी गलती की वजह से मुझे बहुत मानसिक प्रताड़ना दिया गया । फिर पूछा कि वह छोटी सी गलती कौन सी थी । उन्होने कहा कि छात्र सभा के पूर्व महासचिव को जब उनके पद से हटा दिया गया, तो उसकी ज़िम्मेदारी मुझे दे दी गई । इस तरह से मैं छात्र सभा का कार्यवाहक महासचिव हो गया। अभी थोड़े दिन पहले मैं मुंबई गया। कई कार्यक्रमों मे जाकर मैंने अखिलेश यादव एवं उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । लोगों को अच्छा लगा और उस स्वागत की फोटो को मैंने फेसबुक पर डाल दिया और अपने डेजीनेशन के रूप मे छात्र सभा महासचिव लिख दिया । जबकि मुझे कार्यवाहक महासचिव लिखना था, यही मेरी छोटी सी गलती है ।उन्होने कहा कि मेरे पास कोई पद रहे या न रहे, मैंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के आदेशों का पालन करता रहूँगा । पहले की ही तरह हर कार्यक्रम मे बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लूँगा ।

