जहरीली गैस से एक व्यक्ति की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_89.html
जौनपुर। बदलापुर थाना इलाके के मिरसादपुर गांव मे उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव वालो को खबर मिली की 45 वर्षीय फूलचंद गुप्ता की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीणो के मुताबिक फूलचंद रोज की भांति आज सुबह लघुशंका के लिये खेत मे जाते समय अचानक कुंए मे गिर गए । कुए में जहरीली गैस के चलते फुलचंद की मौत हो गई। परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। पहले गांव वालो ने उसे निकालने की कोशिश किया। लेकिन जहरीली गैस के चलते लोग कुंए मे नही उतर पा रहे थे। आनन-फानन मे गांव वालो ने दमकल विभाग को सुचना दिया। दमकल की टीम ने पहुंचकर कुंए मे गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।
