कोतवाली चौराहे के पास गिरा जर्जर मकान , एक राहगीर घायल

जौनपुर। बारिश बन्द होने के बाद जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है।  कोतवाली चौराहा के पास हरलालका रोड पर  पुराने बाटा के सामने गुरूवार को एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया । उस मकान में निति ज्वैलर्स तथा एक जूते चप्पल की दुकान है। विवाद के कारण सोने चांदी की दुकान बन्द रहती है। इस हादसे में एक बाइक तथा साइकिल मलवे से दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि उक्त मकान को लेकर दो पक्षों के बीच न्यायालय में वाद विचाराधीन है। सूचना मिलने पर मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं   कर्मचारी तथा पुलिस बल के साथ पहुंचे और मलवा हटाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि शहर में दर्जनों जर्जर मकान खड़े हैं और खतरे का सबब बने हैं। ओलन्दगंज में राजभवन कई वर्षो से जर्जर है और हर साल बारिश में इसका कुछ हिस्सा गिरता है। नगर पालिका को ऐसे मकानों को नोटिस देकर ध्वस्त कराना चाहिए अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Related

news 328386780281561037

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item