ऑन लाइन शिकायतों के निस्तारण की हुई समीक्षा

जौनपुर। ऑन लाइन शिकायतों का निस्तारण प्रतिदिन अधिकारी करें। इसके साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को सायं 5 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की जायेगी। आज मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद की अध्यक्षता में ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की गई जिसमें समयावधि के अन्तर्गत जिलास्तरीय 228, समयावधि के बाद 103 कुल 331, तहसीलस्तरीय 626 तथा 75 कुल 701 , ब्लाक स्तरीय 93 तथा 9 कुल 102, थानास्तरीय 167 तथा 16 कुल 183,शासन एवं राजस्व परिषद समयावधि के अन्तर्गत 18 तथा समयावधि के बाद 8 कुल 26 शिकायतें लंवित है। इस प्रकार समयावधि के अन्तर्गत 1132 तथा समयावधि के बाद 211 कुल 1343 शिकायतें लंवित है। मुख्य राजस्व अधिकारी रामआसरे सिंह द्वारा एक-एक अधिकारी की लंवित शिकायतों की गहन समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि आज ही शिकायतों का निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर सीएमओ डा0 ओ.पी.सिंह, सीवीओ डा0 वीरेन्द्र सिंह,डीडीओ दयाराम, पीडी पी.के.राय, एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, बदलापुर डा. के.एस.पाण्डेय, मछलीशहर रमापति विन्द सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

featured 8303511972185109636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item