फूड लाइसेंस का वितरण कैम्प 10 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2017/08/10.html
जौनपुर।
व्यापार मण्डल कल्याण समिति द्वारा 10 अगस्त को फूड लाइसेंस वितरण कैम्प
का आयोजन सुनिश्चित है जो प्रातः 10 बजे रायल गार्डेन सुक्खीपुर शकर मण्डी
मार्ग पर होगा। कैम्प में फुटकर व्यापारियों के लिये खाद्य सुरक्षा एवं
औषधि विभाग से जो लाइसेंस बनाया गया है, उसमें से 150 फुटकर व्यापारियों को
वितरित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये समिति ने बताया कि शिविर
की अध्यक्षता जावेद अजीम करेंगे। शिविर के मुख्य अतिथि डा. वेद प्रकाश
मिश्र जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के हाथों
लाइसेंस का वितरण होगा। समिति ने बताया कि उपरोक्त लाइसेंस हेतु 24 मई को
व्यापारियों से समिति द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया था।

