शिक्षकों ने बायोमैट्रिक्स उपस्थिति का किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_266.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर
जनपद इकाई द्वारा बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष
नरसिंह बहादुर सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस दौरान शिक्षकों ने
अपनी लम्बित समस्याओं सहित बायोमैट्रिक्स उपस्थिति का पुरजोर विरोध किया।
धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष
रमेश सिंह ने कहा कि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति सर्वप्रथम प्रदेश सरकार
विधानसभा व विधान परिषद में लागू करे। साथ ही शिक्षा निदेशक कार्यालय से
लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी अनिवार्य करे। उन्होंने बताया
कि आगामी 7 सितम्बर को एडी कार्यालय इलाहाबाद में धरना एवं नवम्बर माह के
प्रथम सप्ताह में लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश
मंत्री डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुधाकर
सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में उत्तर प्रदेश
सरकार के शिक्षा मंत्री के नाम सम्बोधित मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक
उमेश शुक्ल को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर डा. प्रमोद श्रीवास्तव, डा.
रणजीत सिंह, जगदीश तिवारी, विजय बहादुर यादव, चन्द्र प्रकाश दुबे, जय किशुन
यादव, विनय ओझा, प्रविन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह, लाल साहब
यादव, सुनील सिंह के अलावा तमाम शिक्षकों की मौजूदगी रही।

