निकाली गयी देश बचाओ-देश बनाओ यात्रा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_481.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर देश
बचाओ-देश बनाओ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष
राकेश यादव के
संयुक्त अगुवाई में नगर स्थित जोगियापुर से देश बचाओ-देश बनाओ यात्रा
निकाली गयी। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने योगी-मोदी होश में आओ और
सरकार विरोधी गगनबेदी नारे लगाये। इसी क्रम में वक्ताओं ने कहा कि
देश और प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। आये दिन गोरक्षा के नाम पर
खुलेआम लूट हो रही है। देश की बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और आये दिन
व्यापारियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही है। कभी नोटबंदी के नाम पर तो कभी
जीएसटी के नाम पर व्यापारी और आम आदमी को परेशान किया जा रहा है जिससे देश
की विकास दर लगातार गिरती जा रही है।
राकेश
यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार विपक्षविहीन व्यवस्था चलाना चाहती है। इसके
लिए भाजपा नेता व सरकार में बैठे मंत्री सभी विपक्षी दलों के नेताओं को
प्रलोभन देकर तो कभी धमकी देकर तोड़ने का काम कर रहे हैं। आज इस तरह के
कार्यक्रम आयोजित कर अगस्त क्रांति दिवस पर हमारे नेता पूरे देश में यह
संदेश देने का काम कर रहे हैं कि देश के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा
कि जिस प्रकार आज हमारा अल्पसंख्यक वर्ग दहशत में है और जिससे आपसी भाईचारा
लगातार बिगड़ता जा रहा है। हम इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना
चाहते हैं कि देश को बनाना है, देश को बचाना है तो सबको साथ लेकर चलना
पड़ेगा।
जुलूस में
शामिल नौजवान टोली बनाकर बैंडबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल कांशीराम
सामुदायिक भवन पर पहुंचे। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप
से महेन्द्र यादव, अखिलेश जायसवाल, संदीप विश्वकर्मा, शिवम बरनवाल, कपिलदेव
यादव, पंकज यादव, इरफान मंसूरी, आदर्श यादव, मोहित श्रीवास्तव, जीतेन्द्र
यादव, राजू मौर्य, राजेश गिरि, सुनील चौरसिया, धीरज तिवारी, शशि
श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, फकरे आलम, आजम खां, अभिषेक यादव,
राजकुमार निषाद, आकाश जायसवाल, राजेश यादव, अरविन्द, सुनील, शैलेश, रिंकू,
राशिद, मुकेश, धीरेन्द्र, भूषण, शिवम, मोनू, कृपा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता
मौजूद रहे।
