140 को मिला आवास योजना का स्वीकृति पत्र
https://www.shirazehind.com/2017/08/140.html
जौनपुर। केराकत के ब्लॉक सरायवीरू गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विधायक दिनेश चैधरी व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने समाज के सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना 2011 की सूची से चयनित लाभार्थियों को आवास योजना स्वीकृति पत्र 140 लाभार्थियों को दिया गया। जबकि लक्ष्य 338 का था जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा । खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि आम आदमी की जरूरत रोटी कपड़ा और मकान है। लेकिन आज बहुत ही कठिनाई से नसीब होता है इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है जिससे वह अपना छत बनायें । विधायक ने कहा कि मकान एक बड़ी आवश्यकता है इसे आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है । सरकार ने गरीब जिनका कोई सहारा न हो उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 120000 का स्वीकृति पत्र दिया है और जो आदमी अपना मकान अपने से बनाना चाहता है उसे 90 दिन की मजदूरी और 15000 रूपय दिया जाएगा जो अपना मकान खुद बनाएगा । कार्यक्रम में विजय प्रताप एडीओ एसटी, रामा प्रसाद एडीओ समाज कल्याण, हवलदार यादव ,हरिलाल एडीओ पंचायत ,संतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक ग्राम प्रधान , लाभार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
