शालीनता से करें दायित्वों का निर्वहन: डीएम
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_75.html
जौनपुर । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उप मुख्यमंत्री के आगमन संबंधी तैयारी बैठक सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये गये दायित्वों को समय से शालीनता से सुरक्षा ब्यवस्था को प्राथमिकता से निर्वहन करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है इनकी सहयता के लिए दो उप जिलाधिकारी एवं एक तहसीलदार उपलब्ध कराया गया है। उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी हेलीपैड से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों एवं वापस हेलीपैड तक निरंतर साथ रहेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की टीम के साथ एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों की बैठक की ब्यवस्था सीडीओ,एसपी करायेगे। पत्रकार वार्ता की ब्यवस्था प्रभारी सूचना अधिकारी करायेगे। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। सभी स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। तैनात मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम सफल बनायेगे।
