58829 किसानों को ऋण मोचन का लाभ
https://www.shirazehind.com/2017/08/58829.html
जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर संयुक्त खातों की भूमि में किसानों का अंश निर्धारण करने, लघु एवं सीमांत कृषकों का लेखपालों के माध्यम से सत्यापन कराने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि के सत्यापन के साथ ही किसान के जीवित होने तथा नोटरी शपथ पत्र भी लगवाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 58829 किसानों का ऋण मोचन किया जाना है जिसमें प्रथम चरण में 35951 किसानों का ऋण मोचन के लिए सत्यापन कराया जा रहा है। यह कार्य एक सप्ताह में हरहालत में पूर्ण करना है। इसकी प्रतिदिन सत्यापन के बाद रिपोर्ट आॅनलाइन कराया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ आलोक कुमार, सभी उपजिलाधिकरी, उप निदेशक कृषि जयप्रकाश, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चैबे आदि उपस्थित रहे।

