छात्र सभा ने फूंका कुलपति का पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_18.html
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश सरकार व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर छात्रों पर हो रहे उत्पीड़न व शोषण का विरोध जताया। पुतला दहने के बाद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि इलाहाबाद एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों का उत्पीड़न कर रहे है। निर्देाष छात्रों को फर्जी मुकदमें में फंसाया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि कुलपति पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाये है। उनको केन्द्र सरकार का सहयोग मिल रहा है। कहा कि लोक तंत्र में विरोध करना मौलिक अधिकार है। उन अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। छात्र राजनीति का सुयोनियोजि तरीके से दमन किया जा रहा है। जिसे लोक तंत्र की हत्या करार देते है। उसे सफल नहीं होने दिया जायेगा। अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार है। विनय यादव, पवन यादव, कौशल, गौरव सिंह, चंचल, संजय सोनकर, विक्रम, सुजीत, मनोज, विकास , मोनू, संदीप, अमन कुमार, योगेश आदि मौजूद रहे।

