मनमानी कोटा बहाली के विरोध में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_21.html
जौनपुर । करंजाकला विकास खण्ड के हाजीपुर मुस्तफाबाद के ग्रामीणों ने कोटेदार की अनियमितिता को लेकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद भी एसडीएम सदर द्वारा कोटेदार से प्रभावित होकर दुकान बहाली के आदेश की जांच निरस्त करने के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ात्रक सौपा। पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि फरीदाबाद के कोटेदार द्वारा धांधली किये जाने पर ग्रामीणों ने साक्ष्य के साथ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जांच के उपरान्त शिकायत सही पाये जाने पर दुकान को निलम्बित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी सदर ने साक्ष्यों के अभिलेखों पर विचार किये बिना कोटे की दुकान को बहाल कर दिया। आदेश देखने के बाद पता चला कि एक पक्षीय आदेश जारी कर कोटेदार के प़क्ष में आदेश जारी किया गया। जिसमें आर्थिक अनियमितता प्रभावी रही। उन्होने मांग किया कि दुकान बहाली के एक अगस्त के आदेश की समीक्षा कर उपजिलाधिकारी सदर के कृत्यों की जांच कर कोटा बहाली के आदेश को निरस्त किया जाय।

