संघ ने कोर्ट का बहिष्कार लिया वापस
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_63.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा 18 जुलाई को पारित प्रस्ताव जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनोज कुमार सिंह गौतम की कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था उसको बुधवार को साधारण सभा में सर्वसम्मति से वापस ले लिया गया अब समस्त अधिवक्ता गण उक्त कोर्ट में पूर्ववत कार्य करेंगे। अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष बुधवार को उक्त न्यायाधीश ने अपने पूर्व के कृत्य के प्रति खेद व्यक्त किया और भविष्य में अधिवक्ताओं के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने का आश्वासन दिया तब जाकर अधिवक्ताओं ने अपने कार्य बहिष्कार के प्रस्ताव को वापस ले लिया ।

