झूठी गवाही पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_88.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बलात्कार के मामले में कोर्ट मे बयान के समय वादी मुकदमा अपने बयान से मुकर गया जिससे संदेह का लाभ देते हुए आरोपी को न्यायालय ने बरी कर दिया साथ ही कोर्ट मे झूठी गवाही देने पर एडीजे प्रथम एम पी सिह ने वादी मुकदमा के खिलाफ प्रकीर्ण वाद दर्ज करते हुए नोटिस जारी किया।मामले में वादी मुकदमा ने 30 अगस्त 2014 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की को चंदवक थाना क्षेत्र के जंमुआ ममरखा निवासी शिवकुमार बहला फुसला कर भगा ले गया था तथा उसके साथ बलात्कार किया।
