पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_20.html
जौनपुर। न्यायालय में विचाराधीन लाईन बाजार थाना क्षेत्र के भरण पोषण के मामले में समापरवीन बनाम नौशाद शेख के मुकदमे मे न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए पत्नी को भरण पोषण की धनराशि न अदा करने पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ज्ञान प्रकाश तिवारी ने पति नौशाद निवासी सांताक्रुज मुंबई के विरुद्ध 64800 रुपये का वसूली व गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए प्रासेस के तामीला के लिए डी जी पी महाराष्ट्र को पत्र लिखा है।

