साइबर सेल ने 18 हजार रुपया कराया वापस
https://www.shirazehind.com/2017/08/18.html
मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में दो व्यक्तियों ने एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसा निकलने की शिकायत की थी।
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को तारकेश्वर नाथ मिश्रा निवासी ग्राम गहिया, थाना चील्ह ने तथा 3 अगस्त को उपेंद्र सिंह यादव, सक्तेशगढ़, थाना चुनार ने शिकायत किया था कि मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन करके अपने को बैंक अधिकारी बता कर बैंक खाता से आधार नम्बर जोड़वाने के नाम पर भ्रम में डाल कर एटीएम का विवरण पूछते हुए वादी के अकाउंट से क्रमशः लगभग 49000 व 17000 रुपया ऑनलाइन निकाल लिए जाने के संबंध में जनपद मिर्जापुर साइबर सेल को दिया गया था। उपरोक्त दोनों प्रार्थना पत्रों पर साइबर सेल ने सक्रियतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रमशः 12123 व 6152 रुपया दोनों खातों में वापस कराया गया। साइबर क्राइम सेल प्रार्थना पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को तारकेश्वर नाथ मिश्रा निवासी ग्राम गहिया, थाना चील्ह ने तथा 3 अगस्त को उपेंद्र सिंह यादव, सक्तेशगढ़, थाना चुनार ने शिकायत किया था कि मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन करके अपने को बैंक अधिकारी बता कर बैंक खाता से आधार नम्बर जोड़वाने के नाम पर भ्रम में डाल कर एटीएम का विवरण पूछते हुए वादी के अकाउंट से क्रमशः लगभग 49000 व 17000 रुपया ऑनलाइन निकाल लिए जाने के संबंध में जनपद मिर्जापुर साइबर सेल को दिया गया था। उपरोक्त दोनों प्रार्थना पत्रों पर साइबर सेल ने सक्रियतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रमशः 12123 व 6152 रुपया दोनों खातों में वापस कराया गया। साइबर क्राइम सेल प्रार्थना पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

