बिना संगठन के कोई लड़ाई नहीं लड़ी जा सकतीः रामराज
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_288.html
मिर्जापुर। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को किसान महापंचायत की बैठक हुई। जिसमें किसानों ने सर्वसम्मत से भारतीय किसान सेना के गठन की घोषणा की गई और किसानों ने डा0 रामराज पटेल को सेना का अध्यक्ष चुना। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठापूर्वक निभाते हुए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ॅूगा। कहा कि किसानों को संगठित होना बहुत जरूरी है, बिना संगठन के कोई भी लड़ाई मजबूती से नहीं लड़ी जा सकती है। उन्होने बताया कि 30 अगस्त को पटेल धर्मशाला में बैठक कर संगठन का विस्तार किया जायेगा और अक्टूबर महीने में जिला मुख्यालय पर पांच लाख किसानों की महापंचायत होगी।
बैठक में रामनगीना पटेल, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, लालमनी पटेल, जगदीश राय, अली जामिन, राजेन्द्र सिंह, रामभजन पटेल, अशोक दीक्षित, रामसागर सिंह, उदय पटेल, कैलाश प्रजापति, मनमोहन मौर्या आदि उपस्थित थे।
बैठक में रामनगीना पटेल, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, लालमनी पटेल, जगदीश राय, अली जामिन, राजेन्द्र सिंह, रामभजन पटेल, अशोक दीक्षित, रामसागर सिंह, उदय पटेल, कैलाश प्रजापति, मनमोहन मौर्या आदि उपस्थित थे।

