धारा 341 को लेकर ओलमा कौसिल का प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/08/341.html
जौनपुर। संविधान की आरक्षण से सम्बन्धित धारा 341 को हटाने की मांग को लेकर ओलमा कौसिल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि आजादी का उद्देश्य सभी लोगों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना है। धर्म, जाति वर्ग, लिंग व भाषा के भेदभाव के बिना सभी वर्गो के पिछड़ेपन को दूर करने और जीवन स्तर को ऊंचे उठाने के लिए आरक्षण की सुविधा दी गयी थी। लोगों के मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा है। धोबी, नट, दफाली, हलालखोर और हेला आदि बहुत सारी मुस्लिम व इसाई जातियां हैं। जो हिन्दुओं की तरह उनके पेशे से जुड़ी हैं लेकिन हिन्दू दलित जातियां सरकारी नौेकरियांे, राजनीति, शिक्षा व रोजगार आदि में आरक्षण पाती है जबकि वही पेशा करने वाले मुसलमान व इसाई जातियों व उनसे वंचित रखा गया है। कहा कि धारा 341 के धार्मिक प्रतिबन्ध को समाप्त करना देश व न्यायहित में है। इस मौके पर अबू हाशिम, शहनवाज, फैयाज, कमालुद्दीन, मसूद, एकरार, फारूक, रजनीश पाल, अम्बरीश साहू आदि मौजूद रहे।