प्रशासन ने अनुमति रद्द कर बंद कराया प्रदर्शनी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_498.html
जौनपुर । नगर के बीआरपी कालेज मैदान में एक पखवारे पूर्व शुरु हुई ड्रीमलैंड प्रदर्शनी बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा अनुमति रद्द किये जाने के चलते अचानक बंद हो गयी। हालांकि प्रदर्शनी संचालकों ने जनरेटर खराब होने का बहाना बनाया लेकिन प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले सैकड़ों लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा लेकिन जाते-जाते लोगों ने प्रदर्शनी संचालकों को व उसके मालिकान को खरी-खोटी सुनाने में कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ी। दूसरी तरफ प्रदर्शनी के अचानक बंद हो जाने से दुकानदारों को भी भारी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदर्शनी के अचानक बंद होने की चर्चा भी जोरों पर है और कुछ लोग इसे दो राजनीतिज्ञों की लड़ाई से भी जोड़कर देख रहे है। ज्ञात हो कि बीते 31 जुलाई को नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में ड्रीमलैंड प्रदर्शनी लगायी गयी थी। प्रदर्शनी का उद्घाटन केराकत भाजपा विधायक दिनेश चैधरी ने किया था। बुधवार को सायंकाल लोगों का समूह जब प्रदर्शनी देखने के लिए एकत्र हुआ तो प्रदर्शनी संचालकों को लोगों को यह कहकर वापस करना शुरु किया जनरेटर खराब है जिसके चलते अंधेरे में प्रदर्शनी नहीं दिखायी जाएगी लेकिन इसी दौरान पता चला कि जिला प्रशासन द्वारा अचानक प्रदर्शनी की अनुमति रद्द कर दी गयी है। जिसकी पुष्टि नगर मजिस्ट्रेट ने किया। प्रदर्शनी के बंद होने से दूर-दराज से आये हुए नागरिकों ने जहां प्रदर्शनी संचालकों को खोटी सुनाई ।