60 घण्टे बीतने के बाद भी दर्ज नहीं हुआ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/08/60.html
जौनपुर।
मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते रविवार की रात दो युवकों ने घर के
बरामदे में सोयी नाबालिग लड़की से बलात्कार किया और चुप रहने की धमकी देते
हुये अंजाम भुगतने को तैयार रहने को भी कहा। सोमवार की सुबह सूचना देने पर
100 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मंगलवार तक पुलिस का कोई बड़ा
अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़िता को बीते सोमवार की शाम थाने पर बुलाकर
ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कुछ लिखा-पढ़ा लिया गया। कोतवाली जाने के
बावजूद उसका मेडिकल नहीं कराया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर पिता दिल्ली
से भागकर आ गया जिसने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ग्राम प्रधान के माध्यम
से सुलह करने का दवाब डाल रही है। उसने कहा कि परिवार के बिना किसी सदस्य
की मौजूदगी में पुलिस ने सिर्फ ग्राम प्रधान की उपस्थिति में उनकी पुत्री
से किसी कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया है। दो आरोपियों में से एक की पिटाई
आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दी थी जिसमें उसे मामूली चोटें आयी थीं। इसको
लेकर पुलिस डरा-धमका रही है कि आरोपी ने भी तहरीर दी है। तुम लोगों के
खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा। पीड़िता ने बताया कि रविवार को ही उसकी मां
रक्षाबंधन के कारण अपने मायके गयी थी। घर में वह अपने छोटे भाई-बहनों के
साथ बरामदे में सोयी थी कि रात में लगभग 1 बजे दोनों युवक शराब के नशे में
धुत घुस आये और उसके साथ जबरदस्ती किये।

