फर्जी गवाही से मुकरने पर असलहा सटाकर पीटा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_439.html
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में गोली मारने की घटना में फर्जी गवाही का विरोध करने पर लाइसेन्सी पिस्टल सटाकर बुरी तरह से पिटाई कर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। आनन्द पुत्र रामलोचन हरिजन ग्राम सुल्तानपुर गौर, थाना सरायख्वाजा ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात को शिकायती पत्र में बताया कि 18 जुलाई को रात मंे अज्ञात लोगों द्वारा रामनरायन पाण्डेय केा गोली मार दी गयी जिसमें दो दिन बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया । वादी प्रधान पति शिवप्रसाद पाण्डेय (शिवपाण्डेय) द्वारा प्रार्थी को एफआईआर में बतौर गवाह पेश किया गया है जबकि उसनेे शपथपत्र दिया कि प्रार्थी घटना से सम्बन्धित कोई जानकारी नहीं रखता है बतौर गवाह यदि वादी द्वारा प्रस्तुत किा गया है तो यह गलत है। इसकी जानकारी वादी को सात अगस्त को हुई तो सब्जी की दुकान पर बाड़ी गार्ड राजेश तिवारी, प्रहलाद पाण्डेय आकर प्रार्थी को लात घूसो से मारने पीटने लगे और अपनी बैगनआर गाड़ी में बैठकर घर ले गये जहाॅ पर प्रार्थी को इस बात का दबाव बनाने लगे कि तुम कहो कि मेरे पिता को सूर्य प्रकाश ने गोली मारी है जिसे मैं देखा हूँ। यदि मना किया तो शिवप्रसाद पाण्डेय ने उसके सिर पर लाइसेंसी रिवाल्वर लगा दिया और कागजात पर हस्ताक्षर कराये बावजूद और लात घूसों से मारे-पीटे और इस बात की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर कहा कि इस घटना की शिकायत थाने ले जाकर जाओंगे तो जान से मार देंगें। पीड़ित ने बताया कि ग्राम सभा सुल्तानपुर गौर का प्रधानपति शिवा पाण्डेय दबंग किस्म का व्यक्ति है। जबसे प्रधाानपति हुआ है तभी से ग्रामवासियों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है। 8 अगस्त को पीड़ित जब एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने आया था तो कार्यालय के वाहर धमकी दे रहा था कि यहाॅ से भाग जाओं नही तो घर पर जान से मार देंगें। एसपीआरए से मांग किया कि प्रार्थी की जानमाल की सुरक्षा करें और न्याय दिलाने की कृपा करें। उन्होने जब सिपाहियों को धमकी देने वालों को पकड़ने के लिए भेजा तो व फरार हो गये।

