प्रबन्ध संकाय में एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश 9 अगस्त से
https://www.shirazehind.com/2017/08/9.html
जौनपुर। रबंध अध्ययन संस्थान में एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए एचआरडी,एम्
एचआरडी, एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए ईकामर्स, एमबीए एग्रो बिजनेस
विषय मे प्रवेश हेतु काउंसिलिंग बुधवार 9 अगस्त को 11 बजे से आईबीएम भवन
के मीटिंग हाल में शुरू होगी । 10 अगस्त को एमबीए मुख्य की काउन्सलिंग
आईबीएम सभाकक्ष बुलाई गई है।
जानकारी देते
हुए प्रबंध अध्ययन संस्थान के डीन डॉ वीडी शर्मा नें बताया कि
प्रवेशार्थी अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियां,
50,000/- प्रथम वर्ष का शिक्षण शुल्क, 2000/- काशन मनी, 200/- क्रीड़ा शुल्क
का ड्राफ्ट अपने साथ लाएं या ऑनलाइन जमा करें । प्रवेशार्थियों से जाति
प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र 6 माह के अंदर का ही बना अपने साथ ले
आने की अपेक्षा प्रवेश समिति ने की है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी
विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

