बायोमैट्रिक्स उपस्थिति शिक्षा के दफ्तरों एवं शिक्षा के अन्य निकायों में नहीं तो माध्यमिक विद्यालयों में क्यो?

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 9 अगस्त  को प्रातः 11 बजे धरने को दृष्टिगत रखकर जनपदपदीय प्रभारियों की एक आवश्यक समीक्षा बैठक अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज संगठन के कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित संगठन के जनपदीय प्रभारियों ने एक स्वर से धरने में बायोमैट्रिक्स हाजिरी के विरोध एवं अन्य मांगों को लेकर जनपद के कोने-कोने से शिक्षकों की भारी संख्या में उपस्थित होने का विश्वास दिलाया।
बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि अभी तो यह आन्दोलन की शुरुआत है। हम अपनी ज्वलंत मांगों पुरानी पेंशन बहाली व अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण व वित्तविहिन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य शिक्षकों/ कर्मचारियों के सेवा नियमावली बनाते हुए पांच अंकों में मानदेय देने की मांग करते आ रहे हैं। यदि इन बहुप्रतिक्षित मांगों पर सरकार शिक्षकों के पक्ष में अविलम्ब निर्णय नहीं लेती तो हम मण्डल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आन्दोलन की रणनीति सुनिश्चित करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
बैठक में प्रदेशमंत्री डा. राकेश सिंह ने कहा कि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति यदि शिक्षा के दफ्तरों एवं शिक्षा के अन्य निकायों में नहीं तो माध्यमिक विद्यालयों में क्यो? यह भेद-भाव पूर्ण है तथा संगठन अपने लिये असम्मानजनक मानता है।  
  अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने राजकीय शिक्षकों के भांति माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी चिकित्सकीय सुविधा से आच्छादित करने की मांग की। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा कार्यालयों में अनिवार्य रुप से सिटीजन चार्टर का अविलम्ब पालन कराने की मांग की जिससे समस्याओं का निस्तारण आसानी से हो सके।
बैठक के अन्त में रामेश्वरम इण्टर कालेज राजेपुर के शिक्षक व संगठन के शाखामंत्री श्री अरविन्द सिंह के छोटे पुत्र गौरव सिंह 22 वर्ष कल अचानक मृत्यु हो जाने पर गहरा दुःख प्रकट किया गया। बैठक में डा. प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, विनय ओझा, अतुल सिंह, दिलीप सिंह, दयाशंकर यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे, जय प्रकाश सिंह, प्रविन्द सिंह, टी.पी. तिवारी, समर बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, सतीश सिंह, लाल साहब यादव, गजाधर राय आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2506412796201277196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item